Menu
blogid : 8252 postid : 26

दवा असली या नकली

jago bhai jago
jago bhai jago
  • 14 Posts
  • 18 Comments

मंच के सभी सुधीजनों को नमस्कार
साथियों दवा असली है या नहीं, जानने के लिए मेरे पास एक एस0 एम0 एस0 आया जिसे मै आप सबसे शेयर कर रहा हूँ ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके. और प्रमाणिकती की जाँच की जा सके..
 अब सिर्फ एक एसएमएस से पता चल जाएगा कि जो दवा आपने मेडिकल स्टोर से खरीदी है वो असली है या नकली।दरअसल एक फार्मा कंपनी ने अल्‍फा न्‍यूमेरिकल कोर्ट के जरिए नकली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह तरीका अपनाया है।दवाई के पीछे नौ अंकों का एक नंबर होगा जिसे (9901099010) पर एसएमएस कर दें, जिसके 10 सैकेंड बाद आपका पता चल जाएगा कि दवा असली है या नकली। दवा असली होने पर उसका बैच नंबर और दवा कंपनी का नाम उपभोक्ता को एसएमएस से मिलेगा। इसका मिलान उपभोक्ता, दवा कंपनी की स्ट्रिप पर छपे बैच नंबर से कर सकेगा। यदि उपभोक्ता खरीदी गई दवा के बैच नंबर, कंपनी और एसएमएस से प्राप्त होने वाले बैच नंबर, कंपनी में फर्क पाता है तो वो इसी मोबाइल नंबर पर दूसरी बार एसएमएस कर सकता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply